24 को आसनसोल-रांची, धनबाद-झाड़ग्राम, हटिया-टाटा सहित कई ट्रेनें रहेगी रद्द

24 को आसनसोल-रांची, धनबाद-झाड़ग्राम, हटिया-टाटा सहित कई ट्रेनें रहेगी रद्द
इस खबर को शेयर करें...

आद्रा मंडल के जयचंडी पहाड़-गर्दुबेश्वर/शांका खंड के लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या SJ/4 के स्थान पर सामान्य ऊँचाई के सबवे (NHS) का निर्माण होना है. इसको लेकर 21 नवंबर (गुरुवार) को सवा 8 घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक (फेज-II) रहेगा. वहीं,  24 (रविवार) को भी सवा 8 घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक (फेज-I) रहेगा. साथ ही 24 नवंबर (रविवार) को ब्रिज नंबर-399 के नवीनीकरण हेतु टमना-कांटाडीह-उर्मा खंड में 6:45 घंटे का ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक लिया जायेगा. इस ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक के कारण कई पैसेंजर ट्रेना का परिचालन प्रभावित रहेगा.

रद्द की गई ट्रेने :-

ट्रेन संख्या 18602/18601 (हटिया-टाटानगर-हटिया) एक्सप्रेस तथा ट्रेन संख्या 18019/18020 (झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम) मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13512/13511 (आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल) एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 08647/08648 (आद्रा-बाराभूम-आद्रा) मेमू एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 03594/ 03593 (आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल) मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 08644/08643 (आसनसोल-आद्रा-आसनसोल) मेमू पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03597/03598 (आसनसोल-रांची-आसनसोल) मेमू पैसेंजर तथा ट्रेन संख्या 08174/08652 (टाटानगर-आसनसोल/आसनसोल-बाराभूम) मेमू पैसेंजर 24 नवंबर को रद्द रहेगी.

वहीं, टाटानगर-बक्सर-टाटानगर) एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18183 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को रद्द रहेगी. जबकि ट्रेन संख्या 18184 24 एवं 25 नवंबर को रद्द रहेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन :-

उपरोक्त कारणों से 24 नवंबर को कई ट्रेनों अपने अंतिम पड़ाव के बजाय आद्रा रेलवे स्टेशन तक ही परिचालित होगी. इनमें ट्रेन संख्या 08173 (आसनसोल-टाटानगर) मेमू पैसेंजर आद्रा तक ही परिचालित होगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 8651 (बाराभूम- आसनसोल) मेमू पैसेंजर भी आद्रा रेलवे स्टेशन पर ही ठहर जाएगी. इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-बराभूम के बीच रद्द रहेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 13301/13302 (धनबाद-टाटानगर-धनबाद) स्वर्णरेखा एक्सप्रेस भी आद्रा तक ही चलेगी. इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा-टाटानगर-आद्रा के बिच रद्द रहेगी.

Loading

admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *