गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के जिला कार्यकारणी समिति की बैठक संपन्न

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के जिला कार्यकारणी समिति की बैठक संपन्न
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह:

गिरिडीह जिला तैलिक साहू सभा के जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में आहूत की गई l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू और संचालन महासचिव धर्म प्रकाश ने किया l बैठक में जिला के 21 मंडल कमिटी के तमाम कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू ने कहा कि इस बार 23 अप्रैल को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है l प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमाचरण प्रसाद साहू ने कहा कि हमारा जिला कमिटी काफी मजबूत हैं इसलिए भामाशाह जयंती समारोह पूरे उलास के साथ मनाया जाएगा l महासचिव धर्म प्रकाश ने तमाम मंडल इकाइयों से आग्रह किया कि सभी इकाइयां भामाशाह जयंती में सार्थक भागीदारी निभाए l उपस्थित तमाम पदाधिकारी तथा सदस्य ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 23 अप्रैल को भव्य रूप से मनाया जाएगा l बैठक को सभी पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड अध्यक्ष ने सम्बोधित किया l

बैठक को उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू और हरगौरी साहू ,युवा अध्यक्ष मनोज साहू, राजनीति चेतना मंच के अध्यक्ष शिवनाथ साहू ,गांवा के अरविंद कुमार गुप्ता , तिसरी के भोला साहू , बेंगाबाद के गौरी शंकर साहू, बाबू चंड साहू , बिशेस्वर साहू , जमुआ के अशोक साहू , धनवार के गोविंद साहू , गांडेय के छेदी प्रसाद साहा प्रवीण कुमार साहू सुचिता देवी , नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा आदि ने संबोधित किया l

कार्यक्रम में नगर सचिव मनीष गुप्ता , मोहित महतो , दीपक गुप्ता , लालमणि साहू , लखी नारायण साह, प्रदीप कुमार साव, पवन कुमार साहू, बिहारी साव , सुमित्रा देवी , उमेश कुमार साहू, भोला साहू , उदय साव , सुनील साव , राजू साव, अनिल साव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे l

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *