नई शिक्षा नीति का जानकारी हेतु जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन का आयोजन

सम्मेलन में विभिन्न प्रखंडों से माननीय मुखिया जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सह अपर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सम्मेलन के मुख्य बिंदुओं पर विस्तृत प्रकाश डाला गया। जिसमें बच्चों के नियमित उपस्थिति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,मध्यान भोजन पर विशेष रूप से ध्यान देने का उनसे अनुरोध किया गया।सम्मेलन में उपस्थित माननीय मुखियाओं द्वारा मंच पर उपस्थित होकर अपने-अपने विचार एवं सुझाव रखे गए। जिसमें मोहम्मद असगर इमाम मुखिया धनवार, श्री रविंद्र कुमार- मुखिया ग्राम पंचायत मरुआ , श्री जगदीश प्रसाद-मुखिया डूंगरी, श्री सहदेव यादव-मुखिया केंदुआ, सरिता साव-मुखिया बगोदर,श्री अशोक लाल-देवरी,श्री दशरथ रविदास-सलैडी,शब्बीर आलम मुखिया तिलोदी द्वारा अपने सुझाव एवं विचार विभाग को दिए गए।
विभाग द्वारा पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण कर जनप्रतिनिधियों के कार्य एवं दायित्व के विषय में सर्वप्रथम विस्तृत रूप से बताया गया। विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण, आधारभूत संरचनाओं में उनका योगदान एवं सहयोग प्रदान करने की उनसे अपील की गई।विद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यक्रम/ गतिविधियों एवं बच्चों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं (इएनटाइटलमेंट) पर विस्तृत प्रकाश डाला गया यथा – आदर्श विद्यालय ,आदर्श प्रार्थना सभा, आदर्श शिक्षक, आदर्श चेतना सत्र, विद्यालय प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्व ,नई शिक्षा नीति , निःशुल्क अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के विषय में विस्तृत प्रकाश डाला गया।जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा भी उपस्थित मुखिया / प्रतिनिधियों से मुखिया फंड से विद्यालय में अपना योगदान व सहयोग देने की अपील की गई।
जनप्रतिनिधियों से विद्यालय के अनुसरण एवं अनुसमर्थन में अपना कुछ बहुमूल्य समय निकालकर प्रदान करने की अपील किया गया। जिससे कि हम बेहतर विद्यालय और बेहतर बच्चों की भविष्य का निर्माण कर सके।