स्कॉलर बीएड कॉलेज में पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का हुआ समापन

स्कॉलर बीएड कॉलेज में पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का हुआ समापन
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह

छात्रों के चहुमुखी व्यक्तित्व को विकसित करने के उद्देश्य से बनहत्ती स्थित स्कॉलर B.Ed कॉलेज में दिनांक 1.3.2025 से 5. 3. 2025 तक पांच दिवसीय लेक्चर सीरीज का आज सफलपूर्वक समापन कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री मुन्ना प्रसाद कुशवाहा,प्राचार्य, सर जे सी बोस सि एम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस, गिरिडीह उपस्थित हुए।

जिन्हें प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने बुके शॉल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। तत्पश्चात संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं माँ शारदे को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने स्वागत भाषण करते हुए प्रशिक्षुओं को प्रभावशाली शिक्षण की आवश्यकता एवं शिक्षण के उद्देश्यों की सर्वोत्तम प्राप्ति के लिये आवश्यक बातें बताई।

स्वागत भाषण के पश्चात मुख्य वक्ता मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने “21वीं सदी के लिए प्रभावी शिक्षण रणनीतियाँ” पर काफ़ी प्रभावशाली वक्तव्य के द्वारा काफ़ी सूक्ष्म बिन्दुओं पर विचार रखते हुए सभी प्रशिक्षुओं को अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति जागरूक व प्रेरित किया। प्रशिक्षुओं का काफ़ी उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षण को प्रोफेशन ना समझ कर passion ki tarah len aur तकनीकियों को आधुनिक क़ौशल को अपनाते हुए क्लासरूम में हर बच्चे को तराशने का सर्वत्कृष्ट प्रयास करें। किताबी ज्ञान से हटकर व्यावहारिक तरीक़े से मनोनुभूति को ध्यान में रखते हुए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करें और प्रभावशाली शिक्षण करें।

वक्ताओं के विचारों से काफ़ी प्रेरित हुए एवं बहुत खुशी का इजहार कर रहे थे। कार्यक्रम का समन्वयन सहायक व्याख्याता आशीष राज एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद ने किया जबकि मंच संचालन आशीष राज ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुधांशु शेखर जमैयार ने किया।मौके पर सभी सहायक प्राध्यापकगण व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं सैकड़ो की संख्या में प्रशिक्षु छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर इसका लाभ उठाया।

 

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *