स्कॉलर B.Ed कॉलेज गिरिडीह में एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

स्कॉलर B.Ed कॉलेज गिरिडीह में एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह:

छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना एवं सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनहत्ती स्थित स्कॉलर B.Ed कॉलेज गिरिडीह में एकदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कबड्डी ,100 मीटर दौड़, भाला फेंक, एवं गोला फेक प्रतियोगिता मुख्य हैं।

यह प्रतियोगिता प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला के नेतृत्व में किया गया, जिसमें B.Ed एवं डीएलएड के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का शुरूआत प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला द्वारा फीता काटकर किया गया।

100 मीटर के दौड़ प्रतियोगिता में महिलाओं वर्ग से शिवानी मरांड़ी प्रथम, मनीता मुर्मू द्वितीय व बसंती टुड्डू तृतीय स्थान प्राप्त की.

वहीं पुरूष वर्ग में मो. नियाज हसन प्रथम, मुन्ना सोरेन द्वितीय व मुन्ना किस्कु तृतीय स्थान प्राप्त किया।भाला फेंक महिला वर्ग में उषा किरण, श्रेया सिन्हा व सुजाता कुमारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय,

पुरूष वर्ग में दीपक भारती, उमा शंकर व सोलजर मरांडी प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त की।  गोला फेंक में महिला वर्ग से सिल्पा,बसंती और पूनम,पुरूष वर्ग में सुजीत दास, मो सौहेल व इस्तियाक प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार विजेता रहे ।

वहीं कबड्डी व अन्य खेलों के विजेताओं को भी मुख्य अतिथि श्रीमती एकता प्रेरणा ,प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला व डॉ हरदीप कौर ने मोमेंटो , प्रस्सति पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर प्राचार्या खोवाला ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल हमारे लिए बहुत आवश्यक है। यह मानव को उर्जावान बनाकर शरीर को तंदुरूस्त रखता है।

इस प्रतियोगिता में समन्वयक की भूमिका डॉ प्रवीण कुमार मिश्रा, डॉ सुधांशु शेखर ञमैयार एवं अजय कुमार सिंह ने निभाया। इस मौके पर सभी सहायक प्राध्यापकगण,शिक्षकेत्तर कर्मचारी व प्रशिक्षु छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *