लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह ने कराई पीस पोस्टर प्रतियोगिता

लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह ने कराई पीस पोस्टर प्रतियोगिता
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट द्वारा गुरुवार को सुभाष पब्लिक स्कूल कोलडीहा गिरिडीह के प्रांगण में (peace Poster Contest) पीस पोस्टर प्रतियोगिता का कार्यक्रम गिरिडीह जिला के पांच विद्यालय क्रमशः सुभाष पब्लिक स्कूल गिरिडीह, किरण पब्लिक स्कूल गिरिडीह, दिल्ली पब्लिक स्कूल भोरंडीहा गिरिडीह,डी ए भी पब्लिक स्कूल सीसीएल बनियाडीह, गुरु नानक पब्लिक स्कूल गिरिडीह के बच्चे एवं बच्चियों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पोस्टर बनाते छात्र-छात्राएं।

पांचो विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चार्ट पेपर के माध्यम से चित्रांकन के माध्यम से अपने अपने कला दिखाने का भरपूर प्रयास किए। पांचो विद्यालय के शिक्षक भी बच्चों के साथ भागीदारी निभाई उन लोगों का भी काफी सराहनीय भूमिका रही बच्चों को दिशा निर्देश देने का काम किया। क्लब के अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ,निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, जिला चेयरपर्सन लायन राजेश गुप्ता ,लायन मसरूर आलम सिद्दीकी ,लायन अरुण साव के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशाति पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया तथा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।

बच्ची को पुरस्कृत करते लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह के पदाधिकारी।

साथ ही साथ-साथ सुभाष पब्लिक स्कूल गिरिडीह के शिक्षको के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में काफी सहयोग एवं सराहनीय कार्य किया। सभी विद्यालय से प्रतियोगिता में कुल 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह काफी लंबे समय से गिरिडीह जिला में प्रयासरत है,कि जो बच्चे बच्चियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे उच शिक्षा की ओर पढ़ने की तमन्ना रखती हो, परंतु उन्हें किसी तरह से कोई परेशानियां होती है, तो क्लब के द्वारा उन्हें सहयोग करने का कार्य किया जाता है । साथ ही साथ लोगों को अव्वल दर्जा में आने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया जाता है।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *