सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित व विज्ञान मेला के विजेताओं का सम्मान समारोह
गिरिडीह : बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन कर क्षेत्रीय एवं अखिल भारतीय स्तर पर गणित एवं विज्ञान मेला के विजेता भैया बहनों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विजेता प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।अखिल भारतीय विज्ञान मेला,जयपुर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में विद्यालय के तरुण वर्ग मॉडल में भैया आर्यन राज,बाल वर्ग में रेयांश चौधरी,पेपर रीडिंग में भव्य तथा तरुण वर्ग गणित में अमन कुमार मिश्रा ने भाग लिया।विद्यालय के भैया भव्य ने विज्ञान पेपर रीडिंग में तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे उत्तर-पूर्व क्षेत्र व विद्यालय को गौरवांवित किया है।प्रधानाचार्य ने कहा कि भव्य की इस सफलता पर विद्यालय को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।विद्यालय के लिए यह गौरव की बात है।उनकी सफलता से बच्चों को प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यालय परिवार अपने होनहार बाल वैज्ञानिकों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।
मौके पर छात्र भव्य ने कहा कि विद्यालय स्तर से प्रारंभ सफलता का यह कारवाँ अखिल भारतीय स्तर तक काफी आनंददायक रहा।साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से आए प्रतिभागियों से बहुत कुछ सीखने को मिला।मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरुजनों का है।।कार्यक्रम में समस्त आचार्य दीदी उपस्थित थे।