दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
गिरिडीह :कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के अंतर्गत सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,बरगंडा में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ समापन सत्र का उद्घाटन समिति उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा एवं प्रधानाचार्य आनंद कमल ने किया।
रिसोर्स पर्सन सुजय कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्तमान समय में स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर सीबीएसई ने गंभीर चिंता जताई है।स्कूलों में पढ़ने वाले अधिकतर बच्चों के जीवन में अनेक बदलाव एवं समस्याएं आती है।समय के साथ-साथ लड़कों और लड़कियों में कई प्रकार के शारीरिक बदलाव के प्रति सकारात्मक व नकारात्मक सोच के बारे में उन्हें शिक्षित करना आवश्यक है।ऐसे बदलाव को लेकर बच्चे खुलकर परिवार से चर्चा नहीं कर पाते हैं।अंतिम दिन प्रशिक्षण में आचार्य-दीदी ने 11 मॉड्यूल्स पर पोस्टर मेकिंग एवं एकांकी के माध्यम से विषय को ग्रहण किया.
मौके पर डॉ एस पी सिन्हा ने कहा कि बच्चों के समग्र विकास में स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर की सकारात्मक भूमिका होती है।ऐसे में दिए जाने वाले प्रशिक्षण से शिक्षक अपडेट होते हैं और बच्चों के व्यवहार व स्वास्थ्य पर फोकस करते हैं। प्रशिक्षण में प्रधानाचार्य आनंद कमल ने रिसोर्स पर्सन सुजय कुमार मिश्रा,रंजन शर्मा एवं उपस्थित शिक्षकों का हृदय से धन्यवाद व्यक्त किया।