घने जंगल में ड्रोन की मदद से छापामारी, शराब बनाने की सामग्री बरामद
गिरिडीह : उत्पाद विभाग द्वारा स्थानीय थाना के सहयोग से थाना-लोकायनयनपुर ओ.पी. थानसिंहडीह के अंतर्गत कारीपहाड़ी क्षेत्र के घने जंगल में ड्रोन की मदद से छापामारी की गई, जहां से शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री ब्रमदन की गई। छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया।
इस दौरान ड्रोन के मदद से कारीपहाड़ी के घने जंगल को स्कैन किया गया, जिसके उपरांत अवैध शराब के अड्डे तक पहुंच अवैध शराब बनाने वाले उपकरण, जावा महुआ एवम् भट्टी को नष्ट किया गया और जावा/महुआ को जब्त किया गया। जावा महुआ-8600 किलोग्राम, अवैध चलाई शराब-350 लीटर जब्त की गई। साथ ही अवैध चलाई शराब कारोबारी के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया।
छापामारी दल में रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह, अमित कुमार चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, लोकायनयनपुर थाना, नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, थानसिंहडीह थाना, राजेश कुमार पटेल, अवर निरीक्षक उत्पाद, मध निषेध विभाग, नवादा ज़िला, बिहार, ड्रोन प्रभारी, मध निषेध विभाग, नवादा ज़िला, बिहार एवम् सशस्त्र बल के जवान एवम् अन्य शामिल थे।
इधर, उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब एवं स्पिरिट के अवैध गोदाम, निर्माण और परिवहन की सूचना उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के मोबाईल संख्या- 9905750037 पर देने की अपील की है। सूचक की पहचान गुप्त रखी जायेगी।