जिला साउंड एसोसिएशन ने नगर विकाश एवं आवास विभाग के मंत्री का किया जोरदार स्वागत

जिला साउंड एसोसिएशन ने नगर विकाश एवं आवास विभाग के मंत्री का किया जोरदार स्वागत
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : माननीय मंत्री झारखंड सरकार सुदिव्य कुमार सोनू का गृह नगरी गिरिडीह लौटने पर गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन ने किया आतिशबाजी ,ढोल नगाड़ों,फूलों की वर्षा के साथ जोरदार स्वागत ।मंत्री को पहनाया 54 किलो की माला।


एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा गिरिडीह सदर विधानसभा को सुदिव्य कुमार के रूप में 20 सालों बाद मंत्री मिला है। इनके दूरदर्शी कुशल नेतृत्व में गिरिडीह के साथ साथ पूरे राज्य में विकास को गति मिलेगा।
विधायक रहते हुए भी 5 सालों में गिरिडीह को 3 हजार करोड़ का सौगात इन्होंने दिया था।

मौके पर जिला सचिव जगदीश दास,उपाध्यक्ष इरफान अंसारी,कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह, संगठन मंत्री नरेश राय,बगोदर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,सरिया प्रखंड अध्यक्ष बिजेंद्र मंडल ,सचिव शिवशंकर सिंह,जमुआ अध्यक्ष प्रवीण चंद्रा वर्मा,रविन्द्र वर्मा,बेंगाबाद अध्यक्ष मुश्ताक आलम,उदयकांत चौधरी,गांडेय अध्यक्ष राजेश पंडित,बिनोद दास, वरिष्ठ सदस्य परमजीत सिंह, टेकलाल पंडित , नगर कमिटी के संजय ठाकुर, चेतन दास,सूरज साहा, रोहित साहा,टिंकू साव,पप्पू अंसारी,सचिन वर्मा,शाहबाज ,डुमरी से बबलू रजक, बिरेन्द्र साव,हेमलाल महतो,सूरज गुप्ता,रोहित तांती,पप्पू तांती,दिलीप तांती,गोपी यादव,उद्दीन अंसारी,दिनेश मंडल,सरोज वर्मा,लखन चौधरी,दिनेश दास,रंजीत,मुन्ना,चिक्कू , संतोष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *