गिरिडीह पुलिस ने चलाया विशेष छापेमारी अभियान
गिरिडीह पुलिस ने चलाया विशेष छापेमारी अभिया
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस एक बार फिर से साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष छापेमारी अभियान शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल कुमार को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना की पुलिस ने गांडेय थाना पुलिस के सहयोग से गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला के समीप छापेमारी अभियान चलाकर तीन ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो लोगों को फर्जी बिजली विभाग का अधिकारी बनकर बिजली कनेक्शन काटने और बिजली बिल जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटने के साथ-साथ कार्रवाई करने की धमकी देकर लोगों को चूना लगाने का काम करते थे. जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पदनिया निवासी पंकज कुमार मंडल, दीपक कुमार मंडल और कैलाश मंडल शामिल हैं. इन तीनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक स्कॉर्पियो वाहन बरामद की है.
उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया गुप्त सुचना मिली थी कि कुछ साइबर अपराधी गांडेय थाना क्षेत्र के डाकबंगला के पास छिप कर लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रहे है. इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया और फिर तीनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बताया गया कि ये तीनों शातिर साइबर अपराधी फर्जी बिजली विभाग का अधिकारी रेंडम नंबरों को सेलेक्ट करते थे और फिर उन्हें सीरियल कॉलिंग करके बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर बिजली बिल जल्द से जल्द जमा करने की धमकी देकर ठगी करने का काम करते थे. इसके अलावा ये सभी साइबर अपराधी व्हाट्सएप एप्लीकेशन फाइल भेज कर लोगों के मोबाइल को हैक करके ठगी करने का काम करते थे
एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस विशेष अभियान चला रही है और साइबर थाना पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक भी साइबर अपराधी बाहर नहीं घूमें, सभी को चिन्हित कर जेल भेजने का काम करें।
छापेमारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान, साइबर थाना प्रभारी गुंजन कुमार, संजय मुखियार, गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, आरक्षी कृष्णकांत, कुंदन कुमार सिंह आदि शामिल थे.