बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के खिलाफ धरना प्रदर्शन
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : बांग्लादेश में अत्याचार के खिलाफ सर्व सनातन समाज,गिरिडीह ने सोमवार को टावर चौक पर धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन के पश्चात प्रदर्शनकारियों का एक दल महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत एवं केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग करते हुए उपयुक्त गिरिडीह को एक ज्ञापन सौंपा।

मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक हजारीबाग आशुतोष ने कहा पिछले काफी समय से बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बढ़ता गया है।हिंदू सनातन समाज के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। स्थिति यह है कि 51फ़ीसदी मंदिरों में पूजा अर्चना के दौरान हमला किया जा रहा है।पीड़ित न्याय के लिए भटक रहे हैं। लेकिन उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं है।बांग्लादेश में मानवाधिकारों का हनन हो रहा है लेकिन किसी भी देश के नेता इस मामले पर बोलने को तैयार नहीं है।ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि समाज के लोगों को साथ लेकर पीड़ितों की आवाज़ उठाएं और उन्हें न्याय दिलाएँ।हम एक रहेंगे, सेफ रहेंगे।जब-जब हम असंगठित हुए हैं तब तब हमारे उपर अत्याचार होता रहा है। हम सभी एकजुट होकर इस तरह के अत्याचार का विरोध खुलकर करें।

हजारीबाग के धर्माचार्य ने कहा कि देश,धर्म,संस्कृति और संस्कार की रक्षा करना हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य है।आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का हम सभी सनातनी अपनी आवाज को बुलंद करें।मौके पर प्रांत सेवा प्रमुख मुकेश रंजन सिंह,अनूप यादव,विनोद केसरी,दिनेश यादव आदि वक्ताओं ने बांग्लादेश पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ जोरदार विरोध किया।कहा की आज भारत में ही नहीं बल्कि कई देश के लोग इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।ऐसे में हम सनातन समाज के लोग ही जागृत होकर अपने हिंदू समाज की रक्षा कर सकते हैं।धरना प्रदर्शन में काफी सनातनियों बंधुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए।धरना प्रदर्शन का संचालन नगर कार्यवाह सोनू गुप्ता ने किय धरना प्रदर्शन में संतोष खत्री, मृत्युंजय शर्मा,प्पपू शर्मा महादेव दूबे राजेश शर्मा,अमित कुमार एवं काफी संख्या में सनातनी उपस्थित थे।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *