गिरिडीह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस)कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गिरिडीह कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस)कार्यालय का हुआ उद्घाटन
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : गिरिडीह कॉलेज के संकाय भवन के अंतर्गत कक्ष में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 कार्यालय का उद्घाटन प्राचार्य डॉक्टर अनुज कुमार के साथ एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार वर्मा पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बलभद्र सिंह, डॉक्टर एम एन सिंह, प्रोफेसर सतीश यादव तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक कॉलेज के कर्मचारी श्री रणधीर प्रसाद वर्मा, श्री सुरेंद्र जी , राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक अनीशा पायल ,पिंकी, कोमल, पूजा, नीतीश सिमरन, श्वेता आदि बड़ी संख्या की संख्या में स्वयंसेवक मौके पर मौजूद रहे ,तत्पश्चात प्राचार्य ने मां सरस्वती एवं राधापल्ली जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया तथा अपने अभिभाषण में प्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिक्षा का अभिन्न अंग है ,यह विद्यार्थियों में सामाजिक श्रम के प्रति सम्मान की भावना को जन्म देने का कार्य करता है साथ ही उन्होंने कहा कि “शिक्षा का हुआ कैसा हाल दूर कलम से हुआ कुदाल” शिक्षा के साथ श्रम का होना आवश्यक है, जो कि हमें राष्ट्रीय सेवा योजना सीखना है ,डॉक्टर बलभद्र सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना भारत के करीब 3000 कॉलेज में संचालित होता है अध्ययन के साथ विद्यार्थियों में सेवा भाव की भावना को जगाने का कार्य करता , राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना कॉलेज इकाई को एक आदर्श इकाई के रूप में स्थापित करने का मेरा लक्ष्य हैं ।

oplus_0

मौके पर प्रोफेसर सतीश यादव ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्र सेवा योजना के लक्ष्य गीत तथा समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *