किसान जनता पार्टी की बैठक
गिरिडीह : झारखंड सरकार की ओर से छह महीना में झारखंड के सभी जिलों में जमीन सर्वे का काम पूरा करने की बात कहे जाने के बाद किसानों को अपना जमीन का सर्वे करवाने की तैयारी हेतू जागरूक करने की रणनीति बनाने को लेकर किसान जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों की बैठक मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमिटी अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि लगभग 100 वर्षों के बाद झारखंड में जमीन सर्वे का काम शुरू हुआ है। गोकुल चंद द्वारा दायर जनहित याचिका संख्या 2660/2021 की सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार की ओर से माननीय झारखंड उच्च न्यायालय को यह बताया गया है कि लातेहार और लोहरदगा जिले में सर्वे का काम पूरा हो गया है तथा झारखंड के बाकी बचे अन्य जिलों में सर्वे का काम 6 महीना के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। ऐसे में यदि जमीन मालिक अपने जमीन के जमाबंदी से संबंधित रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति निकलवा के नहीं रखेंगे तो अपने जमीन का सर्वे कराने में उनको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा क्योंकि सर्वे कराने हेतू आवेदक द्वारा जमीन का जो दस्तावेज दिया जाता है उस दस्तावेज का सत्यापन रजिस्टर टू से ही मिलान करके किया जाता है। बैठक में किसान जनता पार्टी के सभी संस्थापक सदस्यों ने अपने अपने नजदीकी और संपर्क के गांव के रैयतों को जागरूक करने का संकल्प लिया। बैठक में किसान जनता पार्टी के कार्यालय सचिव विजय कुमार, उपाध्यक्ष कुदरत अली, दासो मुर्मू, हदीश अंसारी, घनश्याम पंडित, एलिजाबेथ मुर्मू, गोने टुडू, हदीश अंसारी, जोशिल मरांडी, संतोष बास्के, छत्रधारी सिंह, मेरूलाल मरांडी, धनेश्वर मरांडी, पानो हेंब्रम, जहांगीर अंसारी, मुकेश राय, अब्बास मियां, महादेव विश्वकर्मा, मो० तैयब, तालो हेंब्रम, जागेश्वर ठाकुर सहित अनेकों किसान जनता पार्टी के सदस्य उपस्थित रहे।