मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया जांच शिविर
गिरिडीह : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार सुबह बढ़ती ठंड और आम आदमी के स्वास्थ को देखते हुए Dibetic (क्लब) के अंतर्गत निशुल्क जांच शिविर लगाया गया ।जिसमें मधुमेह,बल्ड प्रेशर और वजन की जांच की गई।इस जांच शिविर में लगभग 115 लोगों का निशुल्क जांच मंच द्वारा कराया गया।
लोगों ने मंच द्वारा करवाए जा रहे हैं निरंतर समाज सेवा के लिए मंच सदस्यों को बधाई दी। इस जांच शिविर में संयोजक निखिल झुनझुनवाला ,अंकुश बसईवाला, सारंग केडिया, अमित अग्रवाल ,शुभम सतीश, आशीष जालान शामिल होकर सफल बनाया।