कुएं से मिला चार दिनों से लापता युवक का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह के रहने अशोक कुमार शर्मा नामक युवक का शव उसके ही घर से कुछ दूरी पर स्थित कुएं से बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में आस-पास के लोगों का जुटान हो गया और फिर मामले की सूचना में मुफ्फसिल थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाबत बताया गया सिहोडीह के रहने वाले अशोक कुमार शर्मा नामक युवक पिछले चार दिनों से लापता था. इस संबंध में अशोक कुमार शर्मा के परिजनों ने चार दिन पूर्व ही मुफस्सिल थाना पुलिस को आवेदन देकर कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप लगाया था. पिछले चार दिनों से पुलिस लगातार अशोक शर्मा की तलाश कर रही थी. इसी बीच आज लापता युवक अशोक का शव कुएं से बरामद किया गया.
फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।