युवा समाजसेवी विजय रजक ने शाल बाटकर लोगों से लिया आशीर्वाद
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 12 सिरसिया में युवा समाज सेवी विजय रजक ने बढ़ती ठंड में अपने वार्ड वासियों में वृद्धों और जरुरतमंद महिलाओं के बीच शाल बाटकर उन लोगों से आशीर्वाद लिया और ठंड से बचने की सलाह दी ।
उन्होंने बताया कि विगत 3 वर्षों से हर वर्ष ठंड के दिनों में जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल और शाल का वितरण करते आ रहे हैं ।आगे भी लोगों के बीच रहते हुए किसी भी परेशानी में मदद करते रहने का आश्वासन दिए। कुल मिलाकर लगभग 550 शाल का वितरण उनके द्वारा किया गया।
शाल वितरण में समाज सेवी विजय रजक के साथ प्रकाश राम,समीर बंगाली, प्रकाश रजक और अन्य लोग सम्मिलित थे ।