खुरचूट्टा वन क्षेत्र में लगी आग, बुझाने में करनी पड़ी ग्रामीणों को मशक्कत
गिरिडीह : खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सिरसिया वन क्षेत्र में मंगलवार को अचानक आग लग गई l आग की लपटें काफी तेजी से बढ़ती देख आस पास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया l आग विकराल रूप धारण करते हुए धीरे-धीरे पूरे सिरसिया वन क्षेत्र को अपने कब्जे में ले पाती, उससे पूर्व ग्रामीण आग बुझाने को सक्रिय हो उठे l वनरक्षी नीरज उपाध्याय ने इसकी सूचना वनपाल दिवाकर तांती को दी। दिवाकर ताती ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी ।जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था l
आग बुझाने में वनरक्षी नीरज कुमार उपाध्याय ,वनपाल दिवाकर तांती दीपक कुमार ,रमेश टुडू ,सुमन के साथ स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा l
हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जा सका, वन विभाग के द्वारा लगाए गए 600 से 700 पौधे जलकर राख हो गए थे ।
बताते चलें कि हाल के दिनों में वन विभाग द्वारा उस क्षेत्र में लगभग 25000 से 26000 पौधा रोपण किया गया था । अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में आग कैसे लगी, उसकी जांच की जाएगी l