खुरचूट्टा वन क्षेत्र में लगी आग, बुझाने में करनी पड़ी ग्रामीणों को मशक्कत

खुरचूट्टा वन क्षेत्र में लगी आग, बुझाने में करनी पड़ी ग्रामीणों को मशक्कत
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : खुरचुट्टा वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सिरसिया वन क्षेत्र में मंगलवार को अचानक आग लग गई l आग की लपटें काफी तेजी से बढ़ती देख आस पास के लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया l आग विकराल रूप धारण करते हुए धीरे-धीरे पूरे सिरसिया वन क्षेत्र को अपने कब्जे में ले पाती, उससे पूर्व ग्रामीण आग बुझाने को सक्रिय हो उठे l वनरक्षी नीरज उपाध्याय ने इसकी सूचना वनपाल दिवाकर तांती को दी। दिवाकर ताती ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी ।जब तक फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा चुका था l

oplus_2

आग बुझाने में वनरक्षी नीरज कुमार उपाध्याय ,वनपाल दिवाकर तांती दीपक कुमार ,रमेश टुडू ,सुमन के साथ स्थानीय ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा l

oplus_2

हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जा सका, वन विभाग के द्वारा लगाए गए 600 से 700 पौधे जलकर राख हो गए थे ।

oplus_2

बताते चलें कि हाल के दिनों में वन विभाग द्वारा उस क्षेत्र में लगभग 25000 से 26000 पौधा रोपण किया गया था । अधिकारियों ने बताया कि वन क्षेत्र में आग कैसे लगी, उसकी जांच की जाएगी l

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *