मतगणना स्थल, मीडिया सेंटर, प्रशासनिक भवन का डीसी ने किया निरीक्षण
गिरिडीह, 22 नवंबर 2024: विधानसभा चुनाव 2024 के मतगणना को लेकर की गई तैयारियों का आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने मतगणना स्थल, स्ट्रॉन्ग रूम, मीडिया सेक्टर, प्रशासनिक भवन, विधानसभावार बनाए गए काउंटिंग हाल 28 धनवार, 29 बगोदर, 30 जमुआ, 31 गांडेय, 32 गिरिडीह, 33 डुमरी आदि का अवलोकन किया। साथ ही विधानसभा वार बनाए गए पोस्टल बैलट व इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलट काउंटिंग हॉल का भी जायजा लिया।
काउंटिंग हॉल में मतगणना कर्मियों के बैठने, आरओ टेबल, कंप्यूटर सिस्टम सेटअप, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, लाइट, पंखे, स्ट्रांग रूम से हॉल तक पहुंचने वाले मार्ग में की गई बैरिकेडिंग का मुआयना किया। वहां की व्यवस्था संभाल रहे अधिकारियों को प्रत्याशियों के बैठने, मीडिया सेंटर, हेल्प डेस्क, मेडिकल डेस्क, दीदी किचन समेत अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के ऑब्जर्वर रूम, डीईओ रूम व मीडिया सेंटर में टेलीविजन के साथ हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगाने का निर्देश दिया। मौके पर सभी छः विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।