सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
गिरिडीह : शनिवार को गिरिडीह समाहरणालय सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 64 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया।आपको बता दें शिविर का आयोजन सड़क सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर जिला प्रशाशन, रेड क्रॉस एवं ब्लड बैंक द्वारा किया गया था। इस शिविर में समाहरणालय के कई कर्मियों, सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ साथ समाहरणालय आए लोगों ने भी अपने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं रक्तदान के बाद लकी ड्रा भी करवाया गया और लकी ड्रा के विजेता को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए रेड क्रॉस के चेयरमैन अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान शिविर में कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने आज पहली बार रक्तदान किया है और ऐसे रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया है। वहीं मदन विश्वकर्मा ने कहा कि प्रत्येक तीन माह में रक्तदान शिविर का आयोजन जिला प्रशाशन द्वारा किया जाता है ।
गिरिडीह उपायुक्त भी इसमें रक्तदान करते हैं। उन्होंने रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगर आप लोग ऐसे ही रक्तदान करते रहिएगा तो कभी भी रक्त की कमी नहीं होगी और जरूरतमंदों को रक्त देकर जिंदगी बचा लिया जाएगा। कहा कि रक्तदान करने के बाद 3 महीने में शरीर नया रक्त बना लेता है, जिससे रक्तदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी भी नहीं होती है।