अनुसूचित जाति एकता मंच का कमिटी विस्तार डॉ शैलेन्द्र चौधरी बने प्रदेश अध्यक्ष
गिरिडीह : अनुसूचित जाति को एक सूत्र में पिरोने का लम्बे समय से चल रहा कवायद पूरा हो गया. रविवार को शहर के शहनाई बैंक्वेट हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर राज्य स्तरीय कमिटी का विस्तार किया गया. अनुसूचित जाति एकता मंच के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से अनुसूचित जाति से जुड़े तमाम वर्ग के लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ शैलेन्द्र चौधरी ने किया जबकि मौक़े पर बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
कार्यक्रम की शुरुवात संविधान निर्माता डॉ भीम राव आम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें कार्य समिति सदस्य, सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा की गई वही प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉक्टर शैलेंद्र चौधरी और अध्यक्ष के रूप में कमल दास को बनाया गया जबकि कोषाध्यक्ष के रूप में सुनीता चौधरी की नाम का घोषणा की गयी.
मौक़े पर तमाम नवमनोनीत पदाधिकारियो को लोगों ने माला पहनकर उनका स्वागत किया. मौके पर डॉक्टर शैलेन्द्र चौधरी में कहा कि अनुसूचित समाज के लोगो को तमाम राजनीतिक पार्टियों ने सिर्फ इस्तमाल ही किया है लेकिन अब वक़्त आ गया है अब वह किसी राजनीतिक पार्टी के झांसे में नहीं आएंगे.
मौक़े पर डॉ रविकांत रजक, वासुदेव महत्ता, गोविंद तुरी,प्रमिला मेहरा, जनार्दन पासवान, सुखदेव दास, वासुदेव दास, सुनील पासवान , सुखदेव दास समेत कई लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद चौधरी ने किया।