गावां पानी टंकी से चार दिनों से पानी सप्लाई ठप
गावां (गिरिडीह ): गावां पानी टंकी से चार दिनों से पानी सप्लाई बंद है। जिसके कारण गावां पंचायत सहित अगल बगल के पंचायत के उपभोक्ताओं को पानी नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
पंचायतों के लोग पीने की पानी के लिए नदी पर आश्रित हो गए हे, नदी का दूषित पानी ला कर पी रहे हैं। लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिलने से नहाने, कपड़ा धोने के साथ साथ खाना बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों और यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मांग किया है कि जल्द से जल्द गावां पानी टंकी से सुचारू रूप से पानी सप्लाई कराया जाय। जिससे लोगों को पानी की किल्लत दूर हो।
लोगों ने बताया गया कि मोटर का कोपलेन टूट जाने से पानी का सप्लाई बंद है। लोगों ने विभाग से मांग की हे कि जल्द से जल्द खराब कोपलेन बनवाकर पानी सप्लाई जल्द से जल्द सुचारू रूप से चालू की जाए।