गावां थाना क्षेत्र के माल्डा में कई घरों में चोरी
गावां (गिरिडीह )गावां थाना क्षेत्र के माल्डा तिवारी टोला में शुक्रवार की देर रात् चोरों ने पांच घरों में लाखों के जेवरात, बरतन, कपड़ा और नगद पैसों की चोरी कर ली है। घटना की जानकारी शनिवार की सुबह गृह स्वामी को हुई, जब उन्होंने घर के दरवाजा में लगे ताला टूटा देखा,तभी हो हल्ला हुआ लोगो की भीड़ भुक्तभोगी के घर लग गई। लोग जब सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी घर के खलिहान में बक्सा आदि फेंका हुआ मिला।
भुक्तभोगी रामकुमार शर्मा ने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि शुक्रवार की रात्रि परिवार के सभी सदस्य भोजन कर के सो गए थे। शनिवार की सुबह जब उठे तब घर के पीछे दीवार खुला हुआ मिला और घर का कमरा का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। बक्सा में लगभग एक लाख बीस हजार का जेवर और 4900 रुपए नगद था जो गायब मिला। घर के बाहर खलिहान में बक्सा यदि फेंका हुआ मिला।
इसी तरह विकास ठाकुर, संजीत ठाकुर , रविन्द्र प्रसाद यादव के घरों से लाखों की जेवर और पैसे की चोरी हुई है। लोगों ने बताया कि लगभग कुछ वर्षों से लगातार माल्डा पंचायत में चोरी घटना हो रही है जिसका उद्भेदन गावां पुलिस नहीं कर सकी है। जिस कारण चोरों की काफी मनोबल बढ़ गया है। उन्होंने गावां पुलिस से रात्रि में पेट्रोलिंग करने की मांग की ।
इधर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि घटना स्थल का जांच कर उचित कार्रवाई किया जायेगा। कहा कि अज्ञात चोरों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा।