विश्व विकलांग दिवस के मौके पर मारवाड़ी युवा मंच ने की कार्यक्रम
गिरिडीह : विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह शाखा द्वारा नेत्रहीन बाल विकास विद्यालय अजीडीह में खेलकूद प्रतियोगिता, गायन प्रतियोगिता और अन्नपूर्णा योजना के तहत विकलांग बच्चों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था की गई । मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह के अध्यक्ष राहुल केडिया ने बताया कि यहां सभी बच्चे भी सामान्य जिंदगी जी सकें इसके लिए उनका यह एक सामान्य अधिकार है इसके लिए मारवाड़ी युवा मंच हमेशा तत्पर रहेगी साथ में निखिल झुनझुनवाला ने बतलाया कि वह ऐसे बच्चों की सहायता के लिए मारवाड़ी युवा मंच हमेशा तत्पर रहेगी, इसके साथ ही झालसा रांची के निर्देशानुसार माननीय जिला प्रधान एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष गिरिडीह के मार्गदर्शन से विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को विभिन्न कार्यों के लिए मार्गदर्शन दिया गया एवं प्रेरित किया गया कि वह आगे चलकर अपना भविष्य किस प्रकार उज्जवल कर सकते है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह के सचिव अंकित, ,कोषाध्यक्ष शशांक अग्रवाल, सुमित बगड़िया ,रवि कायल, अमर अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव, अभिषेक ,विकास शर्मा, रवि गाड़ियां एवं शंकर लाडिया भी उपस्थित थे