9 वीं जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप हुआ संपन्न
गिरिडीह:- 9 वीं जिला स्तरीय जूडो चैंपियनशिप का समापन गिरिडीह के बोडो स्थित ब्रह्म ऋषि भवन में हुआ।इस प्रतियोगिता में पूरे गिरिडीह से 10 स्कूलों के जूडो खिलाड़ीयों ने अपना जौहर दिखाया।वहीं 10 गोल्ड 12 सिल्वर और 17 ब्रांच के साथ ओवर ऑल का खिताब किरण पब्लिक स्कूल के जूडो खिलाड़ी ने अपना नाम किया। दूसरे स्थान पर डीपीएस स्कूल एवं तीसरे स्थान पर संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल सरिया जुडो टीम रही ।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में गिरिडीह जिला जूडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उपाध्यक्ष डॉ विजय सिंह, नवीणकांत ,उज्वल सहित कई लोग लगे थे।