राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक
- गिरिडीह : मंगलवार को सदर प्रखंड अन्तर्गत अज्जीडीह स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा अभिभावक – शिक्षक बैठक आयोजित किया गया !इस कार्यक्रम में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता मो० हसनैन अली उपस्थित हुए और बच्चों से स्कूली शिक्षा के बारे में जानकारी ली और इस मीटिंग में अभिभावकों कि अच्छी उपस्थिति नहीं रहने पर चिंता ज़ाहिर किया !इस दौरान हसनैन अली ने कहा कि झारखंड सरकार गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों के लिए गंभीरता से काम कर रही है और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए विभिन्न अवसर दिए गए है लेकिन मुझे इस बात को लेकर बेहद चिंता हो रही है की इस स्कूल में लगभग 2200 छात्र छात्राएं पढ़ रही है पर अभिभावकों कि संख्या बहुत कम है अगर अभिभावक अपने बच्चों कि स्कूली दिनचर्या कि समीक्षा नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से बच्चों का शिक्षा के प्रति मनोबल कम होगा । वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि माननीय सदर विधायक ने कंप्यूटर , लैब , स्मार्ट क्लास समेत विभिन्न पाठ्य सामग्री देने का काम किया !
मौक़े पर स्थानीय पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव , स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शेखर जी , समाजसेवी अनूप लाला समेत अन्य कई लोग मौजूद थे !