सड़क किनारे बाइक के साथ मिला युवक का शव
सड़क किनारे बाइक के साथ मिला युवक का श
गिरिडीह : देवरी पुलिस ने जमुआ- देवघर मुख मार्ग स्थित देवरी थाना क्षेत्र के पथराटांड़ के पास सड़क के किनारे एक बाइक सहित एक युवक का शव मंगलवार सुबह में बरामद किया है बरामद शब की पहचान( बिहार) जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के घुठिया निवासी कारू राम के 23 वर्षीय पुत्र अजय कुमार राम का बताया गया है, इधर घटना की सूचना पाकर देवरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और शव का पोस्टमार्टम करने के लिए गिरिडीह भेज दिया गया