जल जमाव से ग्रामीण परेशान कई अधिकारियों से समस्या दूर करने की कर रहे मांग
गावां(गिरिडीह ): गांवा प्रखंड अंतर्गत बढ़ही टोला गली नंबर 7 और 5 जो विगत कई वर्षों से पानी का जल जमाव एवं समस्या का समाधान आज तक कई जनप्रतिनिधियों एवं गावां सी ओ एवं थाना प्रभारी को भी अवगत कराया गया ,लेकिन कभी किसी ने पानी गिरने से नहीं रोका और ना ही भविष्य में रुकने की संभावना है बताया जाता है कि पिछले वर्ष भी गांव वासियों ने गावां सी ओ को आवेदन इसके प्रति दिया गया था कई जनप्रतिनिधियों ने इसके प्रति सवाल उठाया था कई बार थाना प्रभारी ने खुद आकर चेतावनी दी लेकिन आज तक पानी का बहाव सड़क पर चल रहा है मानो लग रहा है कि सड़क नहीं, नदी बह रही है इसी क्रम में आज फिर मंगलवार को गावां के ग्रामीणों ने सैकड़ो हस्ताक्षर युक्त आवेदन गांवा सी ओ को सौंपा है अब आगे की कार्रवाई देखा जाए होता है या कागजी प्रक्रिया पर ही सिमट कर रह जाती है।