विद्या विकाश समिति के प्रांतीय खेल कूद में 4 पदक जीतकर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर ने बिखेरा जलवा
गिरिडीह: विद्या विकास समिति,झारखंड द्वारा आयोजित 35वाँ प्रांतीय खेलकूद(शिशु वर्ग)समारोह 2024 मधुपुर में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में बरगंडा, गिरिडीह के भैया बहनों ने भाग लेकर चार पदक अपने नाम कर लिए।
प्रधानाचार्य आनंद कमल ने वंदना सभा में विजेता भैया बहनों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। कहा कि कोच मनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में भैया नमन कुमार मंडल,आर्यन कुमार, विशाल कुमार,सत्यदेव मंडल, आराध्या रंजन,लाडली कुमारी, मानवी कुमारी एवं आराध्या सिंह ने प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
भैया नमन कुमार मंडल लंबी कूद में प्रथम स्थान,100 मीटर दौड़ में द्वितीय एवं 200 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं बहन आराध्या रंजन ने 400 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।इसके साथ ही इस पूरी प्रतियोगिता में अपना विद्यालय प्रांत स्तर पर समूह में तृतीय स्थान प्राप्त किया।विद्यालय परिवार अपने होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता है।