बरनवाल सेवा समिति की बैठक
गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति,गिरिडीह की बैठक देर रात गुरुवार को बरनवाल सेवा सदन में सुबोध कुमार बरनवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी 26 दिसंबर को बरनवाल जाति के आदि पुरुष महाराजा अहिवरन जी की जयंती बरनवाल सेवा सदन में धूमधाम से मनाई जाएगी।इस अवसर पर बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें समाज के बच्चे भाग ले सकेंगे। बैठक में स्वजाति बंधुओ से सभी कार्यक्रमों में आधिकारिक संख्या में उपस्थित होकर जयंती समारोह को सफल बनाने का आग्रह किया गया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल,संजय कुमार बरनवाल,राकेश रंजन, विनय कुमार बरनवाल,संजय मोदी द्वय,सत्यदेव लाल,सुभाष बरनवाल,रितेश बरनवाल विनीत कुमार,युवक संघ के आयुष कुमार,अमितेश गौरव, दीपक कुमार बरनवाल,संदीप कुमार बरनवाल आदि उपस्थित थे।