भारतीय संविधान निर्माता की मनाई गई महापरिनिर्वाण दिवस
गिरिडीह : शुक्रवार को शहर के आंबेडकर चौक में बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई गिरिडीह के द्वारा बाबा साहेब भीम राव रामजी आंबेडकर ,भारतीय संविधान निर्माता,समाज सुधारक,आधुनिक भारत के निर्माता की 68 वीं महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष बसपा शिव कुमार दास जी,जिला महासचिव राज किशोर दिन दयाल,जिला प्रभारी ईश्वर दास, गांडेय पूर्व उम्मीदवार कौसर आजाद,सबीर अंसारी ,तुषार राज राजेश दास,सुरेश दास,डॉ सुरेश ,बैजनाथ महतो बसंत दास लोकनाथ दास रतन दास सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।