सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : शनिवार को सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गिरिडीह में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें सत्र 2022- 24 के प्रशिक्षणार्थियों को विदाई दिया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस और प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने किया। महाविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर आकाश परमहंस ने कहा कि हर विदाई एक सूर्यास्त है जो हमेशा सूर्योदय का इंतजार करता है। इसलिए आप नए मुकाम को हासिल करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि हमें हमेशा आगे बढ़ते रहना होता है। हमें अपना आगे कैरियर बनाना है तो हमें आगे बढ़ता ही रहना होगा। मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रो. कौशल राज ने कहा कि यह अलविदा नहीं है बस अभी के लिए विदाई है। विदाई एक ऐसा पल है जब हमें अपने अतीत की यादें संजोने का मौका मिलता है और भविष्य के सपनों को बुनने का समय मिलता है। यह वो समय है जब आप अपने अनुभवों से सीखते हैं और अपने अगले सफर की तैयारी करते हैं। आपने यहां जो कुछ भी सीखा है वह आपकी आने वाली जिंदगी में हमेशा काम आएगा आपके साथ रहेगा।

बी.एड. सत्र 2022- 24 के प्रथम टॉपर आकांक्षा कुमारी, द्वितीय टॉपर ज्योति कुमारी, तृतीय टॉपर फिजा परवीन रही।इसी प्रकार डी.एल.एड से प्रथम टॉपर मनोभिषेक बनर्जी, द्वितीय टॉपर मुकेश कुमार और तृतीय टॉपर पल्लवी कुमारी गोप रही। इन सभी टॉपर्स को पारितोषिक से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ शमा परवीन ने किया। उन्होंने कहा की विदाई के समय में आंखों में आंसू आ सकते हैं मन में उदासी हो सकती है, लेकिन हमें यह याद रखना होगा कि यह विदाई हमारी प्रगति का एक नया अध्याय है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ ओमप्रकाश राय, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ संजीव कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. सोमा चौधरी, प्रो. पोरस कुमार, प्रो.बृजमोहन कुमार, राजेश,मिंकल, पूजा,उदय और बी.एड. एवं डी.एल.एड के सभी प्रशिक्षणार्थी का अहम योगदान रहा।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *