नगर निगम संवेदक संघ ने किया भव्य स्वागत

नगर निगम संवेदक संघ ने किया भव्य स्वागत
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह: झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार गिरिडीह की धरती पर सुदीप कुमार सोनू का आगमन हुआ इस अवसर पर गिरिडीह नगर निगम संवेदक संघ ने उनका भव्य स्वागत किया इस मौके पर संवेदक संघ के अध्यक्ष विकाश सिन्हा ने कहा पहले सिर्फ हमारे विधायक थे इनके कार्य शैली को देख झारखंड के मुख्यमंत्री ने पूरे झारखंड में इनके कार्य से लाभ हो इसके लिए इनको मंत्री बनाया ये गिरिडीह के लिए गर्व की बात है ।

इस मौके पर सुमन राय, जीवन दास भरत मिश्रा मंगल सिंह, अमित नारायण देव, इनाम आलम, राजीव सिंह नीरज साव, रणधीर सिंह प्रवीण राय अमित गुप्ता, अफरीदी शेख, मृतुन्जय कुमार, अजय राय,महेन्द्र यादव , कंचन जी, मनीष सिन्हा, विशाल गुप्ता सूरज साव, गोपाल लोहानी कई संवेदक उपस्थित थे

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *