सिहोडीह कॉलेज मोड़ पर चलाया गया दो पहिया वाहन जांच अभियान।
गिरिडीह : नगर निगम क्षेत्र के सिहोडीह कॉलेज मोड़ पर दो पहिया जांच अभियान चलाया गया।जांच दल की अगुवाई मोटर वाहन निरीक्षक इरफान अंसारी, गोरी शंकर कुमार,रवि,शुभम लाल, रोड सेफ्टी मैनेजर मोहम्मद वाजिद ,यातायात थाना के अवर निरीक्षक विकाश कुमार ने दो पहिया चालकों से हेलमेट की जांच की गई दर्जनों वाहन के चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते पकड़े गए।कई वाहनों का चालान काटकर उन्हें छोड़ दिया गया।साथ ही हिदायत दी गई कि जब भी दो पहिया वाहन पर चले हेलमेट पहन कर चले।
जांच अभियान में सहायक पुलिस कुलदीप,बालकर्ण,संतोष, विकाश निराला सहित कई जवान जांच अभियान में लगे हुए थे।