सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में ट्रायथलन प्रतियोगिता का आयोजन

श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों में बालक वर्ग में कक्षा पांचवी से सातवीं श्रेणी एकल में जपजीव सलूजा सफायर हाउस के प्रथम , सत्यम एमराल्ड हाउस के द्वितीय और कुमार मिराज रूबी हाउस के तृतीय स्थान पर रहे। वही कक्षा पांचवी से सातवीं रिले में एमराल्ड हाउस स्थान प्राप्त करनेवाले में अश्विनी , प्रशांत और सिद्दार्थ रहे। कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक एकल में टोपाज हाउस के आयुष सिंह प्रथम , सफायर हाउस के आर्यन गुप्ता द्वितीय और रूबी हाउस कइ ृतसिह तृतीया स्थान पर रहे। कक्षा आठवीं से बाहरवीं बालक रिले में एमराल्ड हाउस के अभिषेक, अनूप वर्मा आमद कुमार मंडल प्रथम स्थान पर रहे वही सफायर हाउस के प्रियांशु, प्रिंस मंडल और आशीष द्वितीय स्थान पर रहे इसके साथ ही टोपाज हाउस के सुशांत मंडल सिद्दार्थ और विशाल तृतीया स्थान पर रहे। वही बालिका वर्ग में कक्षा पांचवी से बाहरवीं तक के प्रतिभागीयो में रिले रेस में रूबी हाउस की अर्पिता, श्रेया कुमारी और प्राप्त किया, तो सिमरन , सौम्या और गुरमेहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तो एमराल्ड हाउस की आव्या जैन फातिमा और ऋषिका ने तृत्य स्तन प्राप्त किया। विद्यालय की प्राचार्या ममता शर्मा नै सभी विजता हाउस और प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।