बनियाडीह स्थित कब्रीबाद में 67वां माइंस सेफ्टी विक का आयोजन
गिरिडीह : बनियाडीह स्थित कबरीबाद रिऑर्गनाइज़्ड माइन में गुरुवार को 67वां एनुअल माइंस सेफ्टी विक का आयोजन किया गया। यह आयोजन सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड की ओर से आयोजित किया गया है। गोविंदपुर फेज टू ओसी माइन कथारा से टीम आई हुई थी। इनमें प्रोजेक्ट ऑफिसर अनिल कुमार तिवारी ,ISO बीपी सिंह ,मैनेजर सुनील कच्छप समेत अन्य अधिकारी टीम में शामिल थे। इस क्रम में टीम द्वारा माइंस का जांच पड़ताल किया गया मीनिंग लाइटिंग PPE अन्य तरह के टास्क और ड्राइवर को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के साथ वाहनों की जांच की गई। इस बाबत GM बासव चौधरी ने बताया कि हर साल सीसीएल तथा कोल इंडिया की ओर से सेफ्टी को लेकर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। ताकि बेहतर व्यवस्था में सभी काम सुचारू रूप से चले। बताया की बाहर से आए टीम के द्वारा जांच की गई।
मौके पर पियो गोपाल सिंह मीणा माइनिंग शक्ति ऑफिसर राजीव पटेल आदि कर्मी मौजूद थे