सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में मनाया गया विजय दिवस
गिरिडीह : बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विजय दिवस मनाया गया। सेवानिवृत सैनिक विद्या भूषण सिंह को प्रधानाचार्य आनंद कमल ने अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
नलिन कुमार ने बताया कि 1971 के युद्ध में हमारे सैनिकों के अदम्य साहस,शौर्य और बलिदान से ऐतिहासिक विजय का गौरवशाली अध्याय लिखने वाले जाबाजों की याद में हम सभी प्रतिवर्ष 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाते हैं।
मौके पर विद्या भूषण ने कहा आज ही के दिन 1971 में भारतीय सेना की वीरता के आगे पाकिस्तान की सेना ने आत्मसमर्पण किया था और बांग्लादेश को आजादी मिली थी।जनरल ए ए नियाजी खान ने 93000 सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष 13 दिनों में ही घुटने टेक दिया था।इस युद्ध में भारतीय सेना के लगभग 4000 सैनिकों ने अपनी आहुति दी थी।आज सम्पूर्ण भारतवर्ष अपने जाबाँज शहीदों को नमन करता है।