प्रखंड कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 यूनिट से अधिक रक्त का हुआ संग्रह
गिरिडीह : सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक के द्वारा आज प्रखंड परिसर कार्यालय में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर में कई पंचायत प्रतिनिधि जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ प्रखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने अपने-अपने बहुमूल्य रक्त को दान किया.
शिविर में 50 से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. इस बाबत बीडीओ गणेश रजक ने बताया कि जिले में थैलेसीमिया से ग्रसित बच्चों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की कमी लगातार हो रही है. रक्त की कमी होने के कारण थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, ताकि हमारे द्वारा दिए गए ब्लड से किसी जरूरतमंद बच्चों की जान बच सके.
वहीं महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साव ने कहा कि हम सबो का कर्तव्य बनता है कि थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों बच्चों को समय पर रक्त मिल सके इसलिए हमें रक्तदान करना काफी जरूरी है. उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि वे जब भी जरूरत पड़े तो लोगों की मदद करने के लिए रक्तदान करें.