जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के कई प्रखंडों में किए गए कई कार्यक्रम

जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के कई प्रखंडों में किए गए कई कार्यक्रम
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : 90 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम सह आउटरीच कैंपेन के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह द्वारा सदर अस्पताल एवं गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत परसाटांड़ एवं बगोदर, पीरटांड़, बिरनी में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं माननीय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह श्री अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन एवं सचिव श्रीमती सोनम बिश्नोई के आदेशानुसार मे आज दिनांक 18 /12/2024 (बुधवार) को 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच कैंपेन के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह की की ओर से सदर अस्पताल गिरिडीह एवं गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत परसाटांड़ पंचायत में डोर टू डोर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें जिला विधिक सेवा का अधिकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। जैसे जरूरतमंद लोगों को निशुल्क अधिवक्ता का उपलब्ध कराना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल विवाह पर जागरूकता कार्यक्रम,पीड़ित अनुदान योजना के बारे में इस कार्यक्रम में पी एल बी दिलीप कुमार, अशोक कुमार वर्मा,कामेश्वर कुमार, सुनील कुमार, संतोष कुमार, शालिनी प्रिया, रंजना सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *