नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर गिरिडीह पुलिस के द्वारा बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीआईजी सुनील भास्कर व एसपी डॉ विमल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान नगर व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलावे महिला थाना से जुड़े कई मामलों का निष्पादन किया गया। मौके पर डीआईजी ने पारिवारिक विवाद से जुड़े मामलों को महिला थाना में निपटाने का निर्देश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर व मुफ्फसिल थाना में जमीन विवाद से जुड़े मामले सबसे अधिक सामने आया। जिसे देखते हुए उन्होंने अंचल अधिकारी के साथ बैठ कर मामले का समाधान कराने का निर्देश दिया गया। इस क्रम में एक वृद्ध महिला ने वृद्धा पेंशन से जुड़े मामले का रखा। जिसके बाद अधिकारियों ने उसे प्रखंड कार्यालय भेजने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि पुलिस मुख्यालय का जन शिकायत समाधान कार्यक्रम गुड गर्वनेंस की दिशा में एक बेहतर प्रयास है। जिसे पुलिस हर लोगो की समस्या को ऑन द स्पॉट समाधान कर सके। वहीं एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष जन शिकायत की संख्या कम हुई है। कहा कि जो भी मामले सामने आ रहे है उसे तत्काल खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *