मनाई गई महाराज जरासंध की महोत्सव
गिरिडीह : जरासंध महोत्सव आयोजक समिति की ओर से पूरी तैयारी की गई थी। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा की ओर से पूरा कार्यक्रम आयोजित था। समाज से जुड़े हजारों की संख्या में लोग जरासंध महोत्सव में शामिल हुए। इसके पूर्व शहरी क्षेत्र में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा के माध्यम से समाज के एकजुटता पर बल दिया गया। साथ ही मधुबन चौक के पास बनी जरासंध जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बाद में कार्यक्रम स्थल पर जरासंध महोत्सव मनाया गया।
इस बाबत समाज से जुड़े लोगों ने बताया कि महाराज जरासंध भारत के पहले सम्राट थे। उनकी ख्याति बड़ी दूर-दूर तक फैली हुई है। सभी सभी के सदैव अनुकरणीय और पूजनीय महाराज जरासंध बने रहेंगे। इस मौके पर चंद्रवंशी समाज के लोगों ने समाज को सीएनटी एक्ट से बाहर करने बिहार के तर्ज पर झारखंड में भी जरासंध जयंती के अवसर पर सरकारी छुट्टी घोषित करने, सरकारी बजट में कर की जगह चंद्रवंशी शामिल करने की सरकार से मांग की है।
कार्यक्रम मे मुख्य रुप से कोडरमा से आए चंद्रवंशी दीपक नवीन, प्रवीण रवानी,गढ़वा से शनी चंद्रवंशी,मनोज चंद्रवंशी,पलामु से अमीत चंदेल,बरही से पप्पु चंद्रवंशी, हजारीबाग से सुरजीत नागरवाला सहित आल इंडिया चंद्रवंशी युवा ऐसोसिएशन के प्रदेश संयोजक भीम रवानी,स़रक्षक अजीत कुमार पप्पू, प्रदोष कुमार,जिला अध्यक्ष अरविंद चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष अनुप चन्द्रवंशी, सतीश चंद्रवंशी, प्रखंड अध्यक्ष बबलु चंद्रवंशी,गगन रवानी, मंटु राम,संजय राज रंधीर चंद्रवंशी मिथलेश चंद्रवंशी वार्ड पार्षद अशोक राम, गुड़िया देवी, चंद्रशेखर राम पवन राम सुरेन्द्र रवानी गौतम सागर प्रमोद राम रमेश राम दिपक चंद्रवंशी सहित काफ़ी संख्या में चन्द्रवंशी समाज के लोग उपस्थित थे।