मोंगिया नेशनल बॉलीबॉल अकादमी में ओपन सलेक्शन ट्रायल कैम्प का आयोजन

इस दौरान मोंगिया स्टील के सीएमडी दो गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए उनके द्वारा कई वर्षों से लगातार प्रयास किया जा रहा है और देश के अलग-अलग राज्यों से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का वॉलीबॉल अकादमी में नि:शुल्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उनका सपना है की बॉलीबॉल खेल में देश का नाम रोशन करना और विजेता बनाना है, उन्होंने कहा की इस बर यहां से चयनित सभी खिलाडी देश में अपना नाम रोशन करेगी.
वहीं खेल निदेशक संदीप कुमार ने कहा की डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया के द्वारा चलाए का रहे मोंगिया नेशनल अकादमी में खिलाडियों को बेहतर रुप से प्रशिक्षित किया जा रहा है को बहुत ही गर्व की बात है. उन्होंने कहा की जयपुर में होने वाले सीनियर राष्ट्रीय बॉलीबॉल चेम्पियनशिप 2025 के लिए यहां सरकार की और से सलेक्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा की इस कैम्प में खिलाड़ियों के बेहतर खेल का प्रदर्शन देख कर उनका चयन किया जा रहा है. उन्होंने कहा की उन्हें पूरी उम्मीद है की नेशनल लेबल पर भी आने वाले समय में यहां मैच का आयोजन हो ताकि खिलाडियों के प्रतिभा में निखार आए।