गिरिडीह कालेज के बी एड विभाग में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन
गिरिडीह : गिरिडीह कालेज गिरिडीह के बी एड विभाग में सत्र 2024-26 के छात्र छात्राओं का स्वागत एवं 2022-24के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन सत्र 2023-25 के बी एड छात्र छात्राओं द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज प्राचार्य डॉ अनुज कुमार एवं कार्यक्रम प्रभारी प्रो विनीता कुमारी तथा प्रो अरुणिमा सिंह,प्रो आशा रजवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती माता,भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी छात्र छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा की छटा बिखेरी। मंच संचालन प्रिया,पायल, राहुल , अशफाक ने किया। डॉ अनुज ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र अपनी प्रतिभा को निखारते हैं।
प्रो. विनीता कुमारी ने कहा कि बी एड के छात्र प्रशिक्षण पूरी कर शिक्षक बनते हैं जिनकी भूमिका राष्ट्र निर्माता के रूप में है। बच्चों का सर्वांगीण विकास करने और समाज को उन्नति की ओर ले जाने में शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कृष्णकांत किसलय,विशाल कुमार, उज्जवल तिवारी , अविनाश कुमार, रवि, उर्मिला, अंजलि अर्चना,राहुल यादव के साथ सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।