प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पाण्डेयडीह सिरसिया में साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन

प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पाण्डेयडीह सिरसिया में साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह :  प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पाण्डेयडीह, सिरसिया में साइंस एग्जीबिशन का भव्य आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव विशिष्ठ अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष संजय सिंह उपस्थित होकर बच्चों द्वारा बने मॉडलों का अवलोकन किया ।

मौके पर आए अतिथियों ने कहा कि इस तरह का मॉडलों को बनाना आसान नहीं है इस विद्यालय के बच्चों ने असंभव को संभव कर दिखाया है बच्चों ने इस प्रकार के उम्दा प्रदर्शन कर यह साबित कर दिया है कि गिरिडीह ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रोशन करेंगे। प्रतिभावान बच्चों ने विशेष रूप से स्मार्ट डस्टबिन ,वाई-फाई रोबोट , ऑटोमेटिक इरिगेशन , होम सिक्योरिटी सिस्टम,फायर डिटेक्टर , 3 इन वन सेंसर, द थर्ड आई फॉर ब्लाइंड, रेन डिटेक्टर क्लॉथ कलेक्टर ,इत्यादि विभिन्न मॉडलों को बनाकर सबों को अचंभित कर दिया।

प्रिंसिपल श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा ने कहा की यह बच्चे ईश्वर के द्वारा दिया हुआ एक अनुपम उपहार है इन्हें गढ़ने के साथ उचित मार्गदर्शन दिया जाए तो यह बच्चे अपने माता-पिता एवं देश के नाम को रोशन कर सकते हैं ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में लीलावती वर्मा,मेनका महतो ,वसंत आनंद, उमा भारती सुरभी सिन्हा, ज्योति सिन्हा, रश्मि कुमारी , लवली सिन्हा, विनोद राय , ईरम सानिया इत्यादि की सराहनीय भूमिका रही।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *