भईया जी फाउंडेशन ने नेत्रहीन एवं मूक बधिर विद्यालय में बच्चों के साथ मनाया पिकनिक
गिरिडीह : भइया जी फाउंडेशन एवं राब्ता वेलफेयर ट्रस्ट की इकाई द्वारा अजीडीह स्तिथ नेत्रहीन एवं मूक बधिर विद्यालय में बच्चों के साथ पिकनिक का आयोजन किया गया, ओर साथ ही खेल कूद की सामाग्री बेट,बॉल,विकेट,फुटबॉल,बैडमिंटन, इत्यादि सामग्री दिया गया।बच्चों की मनोरंजन के लिए टेलीविजन भी लगवाया गया।जिसमें बच्चों ने फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर खेल कूद कर खूब मस्ती किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ये था कि ऐसे बच्चे जो पिकनिक मनाने कही बाहर नहीं जा पाते ,हम सब के प्रयास से हमलोग उनके पास जा कर पिकनिक का माहौल बना सकते है ताकि ये बच्चे भी ओर बच्चों के तरह नए साल की खुशियां मना पाए।भईया जी फाउंडेशन की टीम पहले भी कई सामाजिक कार्य करते रही है ।