प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पाण्डेडीह मे योग एक औषधि है प्रशिक्षण के दस वर्ष हुए पूर्ण
गिरिडीह : मंगलवार को प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल पाण्डेडीह में “योग एक दिव्या औषधि है” कार्यक्रम का किया गया आयोजन। इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएसपी नीरज सिंह एवं सहायक नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार हांसदा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विद्यालय के बच्चों का हौसला अफजाई की ।मौके पर आए अतिथि डीएसपी नीरज सिंह ने कहा कि प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में इस तरह की शिक्षा -दीक्षा देना एक अनूठी पहल है मौके पर सहायक नगर आयुक्त श्री अशोक कुमार हांसदा ने कहा कि स्कूली छात्र-छात्राओं को योग एक औषधि है विगत 10 वर्षों से प्रकाश पुंज पब्लिक स्कूल में जो बीड़ा उठाया है एक स्वस्थ समाज के निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है इससे विद्यालय में एक सुंदर वातावरण का निर्माण होता है यहां के बच्चों के अभिभावक बड़े खुशकिस्मती है ।
प्रिंसिपल श्री श्याम सुंदर प्रसाद वर्मा ने कहा कि आज स्कूल में 10 वर्ष पूरे होने पर मुझे गौरवान्वित महसूस हो रहा है उन्होंने कहा कि योग जीवन जीने की एक कला है योग आत्म शुद्ध की चरम प्रकाष्ठा है शरीर को स्वस्थ रखने की एक उत्तम पद्धति है ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लीलावती वर्मा, योग शिक्षक बसंत आनंद ,मेनका महतो ,उमा भारती, सुरभी सिन्हा ,ज्योति सिन्हा ,लवली सिन्हा ,रश्मि कुमारी ,मुस्कान गुप्ता, गुल ईरम, मिथुन तुरी, विनय ताँती, दीवान हांसदा इत्यादि लोगों की सराहनीय भूमिका रही