बी एन एस डी ए वी में किया गया क्रिसमस डे का आयोजन

इस अवसर पर छात्रों को लाल और सफेद परिधान में देखा गया। छात्र सांता के परिधान में मनमोहक और आकर्षक लग रहे थे। विद्यालय के शिक्षक देव बनर्जी ने सांता क्लाज का रुप धारण कर छात्रों को चॉकलेट वितरित किया। साथ ही अंतर सदनीय सोलो डांस प्रतियोगिता भी संपन्न करवाई गई। जिसमें छात्रों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी।इस दौरान वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024-025 में विजेता छात्रों को प्राचार्य योगेश्वर शर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया और क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने अपने जीवन में बुराई को नष्ट कर अच्छाई की जीत के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। हम सब भी यह प्रण करें कि अपने भीतर से और इस समाज से बुराईयों को दूर करेगें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्रों का सराहनीय योगदान रहा।