बरनवाल सेवा समिति ने मनाया महाराज अहिवरन जयंती सह परिवार  मिलन समारोह

बरनवाल सेवा समिति ने मनाया महाराज अहिवरन जयंती सह परिवार  मिलन समारोह
इस खबर को शेयर करें...

गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति गिरिडीह की ओर से गुरुवार को बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन जयंती सह परिवार मिलन समारोह धूमधाम से मनाई गई। समारोह का उद्घाटन झारखंड प्रदेश अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल,महामंत्री इंद्रजीत लाल,लौह व्यवसायी जयप्रकाश लाल,डॉ विकास लाल,डॉ विशाल लाल ने महाराजा अहिबरन की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण  व दीप प्रवजलित कर किया ।कार्यक्रम की शुरुआत शोभा यात्रा से की गई ,जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बरनवाल सेवा सदन में संपन्न हुई ।बच्चे बड़े बुजुर्ग महिला सभी हाथ में जयकारों से नगर गूंज उठा । चित्रांकन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

मंच संचालन समिति सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने किया।लखन लाल बरनवाल ने कहा कि सभागार में उपस्थित जनसमूह बरनवाल समाज की एकता का परिचायक है। आवश्यकता है समाज को शिक्षित,संगठित और संघर्षशील बनने का।आने वाले दिनों में समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और कन्या विवाह हेतु सहयोग के लिए एक समिति बनाई जाएगी।

इंद्रजीत लाल ने कहा हमें कुरीति को छोड़कर अच्छी नीति को अपनाना होगा,तभी अच्छे समाज का निर्माण होगा। जयप्रकाश लाल ने कहा संगठन में ही हमारी शक्ति है।हम सब मिलकर एक रहे और समाज के उत्थान में सहयोग करें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सुबोध कुमार बरनवाल,संजय कुमार बरनवाल,राकेश रंजन, विनोद कुमार बरनवाल,प्रदीप बरनवाल,अभिलाष आनंद, आयुष राज,शंकर बरनवाल, ललिता बरनवाल,सरिता बरनवाल,सीमा बरनवाल का सराहनीय योगदान रहा।

Loading

Local News Giridih

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *