राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए गिरिडीह की जूडो टीम रांची रवाना
गिरिडीह : झारखंड जूडो संघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय जूडो चैंपियनशिप का आयोजन रांची के नामकुम स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में इस जूडो प्रतियोगिता में पूरे झारखंड से 600 जूडो खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसकी जानकारी गिरिडीह जिला जूडो संघ के महासचिव उज्जवल सिंह ने दिए ।इस प्रतियोगिता में गिरिडीह के किरण पब्लिक स्कूल, सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, डीपीएस , सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, गिरिडीह जूडो क्लब के 30 जूडो खिलाड़ी रांची के लिए शनिवार को न्यू गिरिडीह से रवाना हुए ।
इस प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी को गिरिडीह जिला जूडो संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ,उपाध्यक्ष डॉ विजय सिंह ,ऋषि सलूजा ने सभी खिलाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने यह बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल सभी जूडो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करने वाले हैं