मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में गुरुवार की रात शटर काटकर चोरों ने लाखों रुपए की जेवरात पर किया हाथ साफ।
गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मेन रोड में स्थित कमल ज्वेलर्स में गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का शटर काटकर दुकान में रखे सोने चांदी की आभूषण सहित नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया ।बताया जाता हे कि लाखों रुपए की आभूषणों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया हे।रात के अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने सिहोडीह मेन रोड में कमल ज्वेलर्स में बड़े ही आराम से दुकान में रखे ज्वेलर लॉकर को काटकर उसके अंदर रखे सारी आभूषण को समेट कर ले गए।
चोरों ने लगातार सिहोडीह सिरसिया ओर पांडेडीह क्षेत्र में चोरी की आधा दर्जन से भी अधिक चोरी की घटना को अंजाम दिया हे और पुलिस एक भी चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई हे जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश हे।